Saturday, May 7, 2022

नवलगढ SBI बैंक में नये नोटों की गड्डियों की कमीशनखोरी धड़ल्ले से हो रही है।


नवलगढ SBI बैंक में नोटों की गड्डियों की कालाबाजारी

नवलगढ़ । क्षेत्र में 10₹ के  नये नोट की गड्डी की कालाबाजारी चरम पर है। SBI बैंक से ही नए नोट की कालाबाजारी की शुरुआत हो रही है। व्यापारी सुरेंद्र ख्यालिया की मानें तो आम उपभोक्ताओं की इस परेशानी की पूर्ण जिम्मेदार बैंक ही  हैं,उन्होंने बताया कि स्थानीय मुख्य बैंक के कर्मचारियों के द्वारा रोजाना नए नोट की गड्डी के लिए लिस्ट बनती है उसी के अनुसार वितरण किया जाता है।इसी का फायदा उठा कर मुख्य बाजार में 10₹ के नए नोट की गड्डी में 500₹ से भी ज्यादा की कालाबाजारी हो रही है मतलब 1000₹ के बदले 1500₹ देने पड़ रहे हैं। कमीशन अधिक देने के बाद बाजार में सभी प्रकार के नोटों की माला आपको आसानी से उपलब्ध हो जाती है। बैंक दलालों की मौज है,बैंक अधिकारी दलालों से मिलकर चांदी कूट रहे हैं । आम नागरिक ठगे जा रहे हैं, प्रशासन मौन है।

Featured Post

जयसिंह मांठ के आतिथ्य में गुढा गौड़जी के टैगोर शिक्षण संस्थान में युवा दिवस सम्पन्न।

झुंझुनू, गुढा गौड़जी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर टैगोर शिक्षणी संस्थान गुढ़ा गौड़जी में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जयंसिंह मांठ के मुख्य...

Popular Posts