Thursday, January 20, 2022

CM सलाहकार व नवलगढ MLA राजकुमार शर्मा के सरकारी बंगले में युवती निशा शर्मा का हंगामा।






पुलिस को धमकाया : विधायक के बंगले पर तुम्हारा क्या काम ?

#धमासान्यूज 
जयपुर ।
सीएम के सलाहकार और नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के जयपुर स्थित सरकारी बंगले पर युवती निशा शर्मा ने जमकर हंगामा किया। इस पर इसकी सूचना बजाज नगर थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती पुलिस को भी धमकाने लगी। युवती ने पुलिस को धमकाया कि विधायक के आवास पर पुलिस क्या करने आई है और क्यों आई है। युवती ने पुलिस अधिकारियों को भी धमकी दी कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। युवती ने कहा यह मामला मेरा और डॉ राजकुमार शर्मा के बीच का है किसी को बीच में आने की कोई जरुरत नहीं है। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया और बजाज नगर थाने लेकर आई।

बजाज नगर थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है, जब एक युवती निशा शर्मा विधायक निवास पर गई तथा हंगामा करने लगी। युवती से पूछताछ के दौरान युवती बिफर गई। गिरफ्तार युवती निशा शर्मा (39) वार्ड नंबर 9 नवलगढ़ झुंझुनू की रहने वाली है। इससे पहले भी युवती ने विधानसभा चुनावों के दौरान विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए रामदेवरा चौक नवलगढ में धरना प्रदर्शन कर विधायक राजकुमार शर्मा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया था। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। 

Friday, January 14, 2022

10 पत्नियों के साथ रहता है युवक, बताया- कैसे बदली जिंदगी ?




इस मॉडल ने एक साथ 9 महिलाओं संग शादी रचाई. मॉडल पहले से भी शादीशुदा था. इस तरह उसकी 10 पत्नियां हो गई हैं। मॉडल ने खुद इस बारे में बताया है।

  •  साथ 9 महिलाओं संग शादी रचाई
  • मॉडल पहले से भी शादीशुदा था
  • उसकी 10 पत्नियां हो गई हैं

एक साथ 9 महिलाओं के साथ शादी कर ब्राजील के मॉडल आर्थर ओ उर्सो (Arthur O Urso) सुर्खियों में आ गए. आर्थर पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन 'Free Love' का जश्न मनाने और 'एक विवाह' के विरोध में उन्होंने 9 और महिलाओं से शादी रचाई. इस तरह कुल मिलाकर आर्थर की 10 पत्नियां हैं. 

हालांकि, शादीशुदा आर्थर मोटापे के कारण बेहद परेशान रहते थे. ऐसे में उन्होंने इससे निजात पाने की ठानी और धीरे-धीरे एक दो नहीं बल्कि 28 किलो वजन कम किया. आर्थर का वजन 100 के पार चला गया था. वजन कम करने के बाद आर्थर ने मॉडलिंग शुरू कर दी. Arthur O Urso का कहना है कि अगर वह वजन कम नहीं कर पाए होते तो वे 9 महिलाओं के साथ शादी नहीं कर पाए होते।

'डेली स्टार' के मुताबिक, इसी बीच जब उन्होंने 9 महिलाओं संग एक साथ शादी रचाई, तो चर्चा में आ गए. आर्थर ओ उर्सो की सबसे पहली पत्नी का नाम लुआना काजाकी (Luana Kazaki) है. आर्थर की जिंदगी कैसे बदली, खुद उन्होंने बताया है. 

बकौल आर्थर वो सोमवार से शनिवार तक जिम में पसीना बहाते और रविवार को आराम करते. अपने खान-पान के बारे में बताते हुए आर्थर ने कहा- "मैंने इस दौरान ऐसा खाना नहीं खाया जिसमें नमक, चीनी या फैट हो. संतुलित आहार लेने का सख्त नियम बनाया." 


Arthur O Urso

आर्थर ने कहा कि मैंने आराम से खाना शुरू कर दिया. घर से ज्यादा नहीं निकलता था. इन सबके बीच मैं अवसाद में भी चला गया, लेकिन नई जीवन शैली अपनाकर वजन कम करने में कामयाब रहा. आर्थर का दावा है कि प्रभावशाली वजन (28 किलो के करीब) घटाने के बाद उसका जीवन बहुत आसान हो गया है. अब उसके आकर्षक लुक पर महिलाएं फिदा हो जाती हैं। 

इससे पहले, आर्थर और उनकी पत्नी लुआना ने दुनिया भर के लोगों को यह बताकर चौंका दिया था कि वे सब्सक्रिप्शन आधारित एक वेबसाइट पर हर महीने 50 लाख रुपये से अधिक की मोटी कमाई करते हैं. अपने ओपन रिलेशनशिप को लेकर आर्थर और लुआना काफी चर्चा में रहे।

Thursday, January 13, 2022

एसपी ने कहा -हम कहीं से भी पकड़ कर ले आएंगे बलात्कार करने वाले दरीदों को।





    अलवरमूकबधिर गेंगरेप                   
एसपी ने कहा -हम कहीं से भी पकड़ कर ले आएंगे बलात्कार करने वाले दरीदों को अलवर. मूक बधिर नाबालिग के साथ दरिदंगी करने वाले दरिंदे आखिर कौन थे? अलवर पुलिस को अब तक इस बारे में कुछ नहीं पता चल सका है। दरिंदों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। बुधवार को जयपुर रेंज आईजी संजय क्षोत्रिय घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, एफएसएल जयपुर की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम का कहना है कि हम दिन रात सुराग में लगे हैं। बलात्कार करने वालों को कहीं से भी पकड़ कर ले आएंगे।।       इस सनसनीखेज मामले में अभी तक पुलिस की पड़ताल कई धुरी पर घूम रही है, लेकिन अभी पुलिस को ठोस सुराग हाथ नहीं लग सके हैं। एसपी ने एसआईटी गठित की, पांच अन्य टीमें भी लगीमूक बधिर नाबालिग से गैंगरेप कर तिजारा फाटक ओवरब्रिज के ऊपर फेंकने की सनसनीखेज मामले में जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने एसआईटी गठित की है। वहीं, पांच अन्य पुलिस की टीमें मुल्जिमों की तलाश में जुटी हुई है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में एक एएसपी, तीन डीएसपी, छह थानों के एसएचओ और साइक्लोन सैल की टीमें गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है। मामले की जांच डीएसपी ग्रामीण अमित सिंह को सौंपी गई है तथा जयपुर में पीडि़ता की देखदेख के राजगढ़ डीएसपी अंजली जोरवाल का भेजा गया है। जयपुर रेंज आईजी और एफएसएल टीम ने जायजा लियामूक बधिर नाबालिग से गैंगरेप की सनसनीखेज घटना के अगले दिन बुधवार को पहले जयपुर से एफएसल की टीम आई। टीम ने तिजारा फाटक ओवरब्रिज पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद दोपहर में जयपुर रेंज आईजी संजय क्षोत्रिय अलवर आए। पुलिस जांच में जुटीमूक बधिर नाबालिग के साथ गैंगरेप कर ओवरब्रिज पर फेंक जाने की घटना को लेकर पुलिस की छह टीमें गहनता से अनुसंधान में जुटी है। पुलिस घटना से जुड़े सभी एंगलों पर गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को मुल्जिमों के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। जल्द ही मुल्जिमों के बारे में सुराग लगने की उम्मीद है। - तेजस्विनी गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।

Thursday, January 6, 2022

पीसीसी चीफ डोटासरा बोले, पीएम की रैली असफल हो गई थी, इसलिए सुरक्षा में चूक का मसला उठाया गया।


पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि जब बिना देश को सूचना दिए पीएम बिरयानी खाने पाक चले जाते हैं. तब खतरे की बात नहीं दिखी। पंजाब का सीएम भला व्यक्ति है. ऐसे दलित वर्ग के व्यक्ति पर लांछन लगाना ठीक नहीं. ये प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।

डोटासरा ने कहा कि मुद्दा आप सबको पता है, किसानों के साथ केंद्र ने अत्याचार किया. तीन काले कानून लादने का काम किया. बिना संसद में चर्चा किए कानून वापस लिए। प्रधानमंत्री नया षड्यंत्र करके झूठे राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ना चाहते। डोटासरा ने कहा कि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन थी. बकायदा स्टेट कैबिनेट मंत्री गए। सीएम ने भी पूछा मेरे आने की जरूरत है या नहीं. क्योंकि मेरे साथी कोरोना पॉजिटिव आए हुए हैं। पीएम पर कोई हमला नहीं हुआ।

गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था। इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रहे। घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए।

Featured Post

जयसिंह मांठ के आतिथ्य में गुढा गौड़जी के टैगोर शिक्षण संस्थान में युवा दिवस सम्पन्न।

झुंझुनू, गुढा गौड़जी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर टैगोर शिक्षणी संस्थान गुढ़ा गौड़जी में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जयंसिंह मांठ के मुख्य...

Popular Posts