Thursday, September 30, 2021

बसपा से कांग्रेस में आए MLA दिल्ली गए:सुप्रीम कोर्ट में देना है फाइनल जवाब, खतरे में सदस्यता; बोले- माया, शाह या राहुल गांधी, किसी के भी पास जाने को तैयार।



    दो साल पहले बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह     विधायक स्पीकर सीपी जोशी के साथ (फाइल फोटो)

विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, वाजिब अली, संदीप कुमार, लाखन सिंह एक ही गाड़ी में दिल्ली गए हैं। विधायक जोगिन्द्र सिंह अवाना और दीपचंद खैरिया दिल्ली नहीं गए हैं, इन दोनों विधायकों ने रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। बसपा से सुप्रीम कोर्ट में दलबदल कानून के तहत विलय को चुनौती दे रखी है। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इन विधायकों से फाइनल जवाब पेश करने को कहा है। अब इन्हें सदस्यता जाने का डर सता रहा है।

हमारी प्राथमिकता सदस्यता बचाने की
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भास्कर से कहा, 'हम सदस्यता बचाने के कानूनी उपाय तलाशने दिल्ली जा रहे हैं। हमारे तीन साथी पहले से दिल्ली में थे। हमारा तो अब न घर बचेगा न ठिकाना। हमारी प्राथमिकता अब सदस्यता बचाने की है। राहुल जी सहित जो भी मिलेंगे सबसे मिल लेंगे।'

डूबते को तिनके का सहारा चाहिए
विधायक संदीप यादव और वाजिब अली ने कहा, 'हमें तो तिनके का सहारा चाहिए। मायावती, अमित शाह या राहुल गांधी जो भी सहारा देगा, हम उन सबसे मिल लेंगे। इनमें से जो हमारी सदस्यता बचाएगा, हम उसके पास चले जाएंगे। सदस्यता बचाना हमारी प्राथमिकता है। जनता ने विकास के लिए चुनकर भेजा है। हम किसी भी कीमत पर सदस्यता नहीं खोएंगे।'

गहलोत पर बढ़ेगा दबाव
इन 6 विधायकों की सदस्यता चली भी जाती है तो गहलोत सरकार गिरने के आसार नहीं है। 200 विधायकों की संख्या वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 101 विधायक चाहिए। अभी कांग्रेस के 106 विधायकों के अलावा गहलोत सरकार को 13 निर्दलीय विधायकों, 1 आरएलडी विधायक, 2 सीपीएम विधायकों का समर्थन हासिल है। दो सीट खाली हैं, जिन पर उपचुनाव होने हैं। गहलोत सरकार के पास अभी 122 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, कांग्रेस विधायकों की संख्या मौजूदा हालत में केवल 100 रह जाएगी। जब तक कांग्रेस में बगावत नहीं होती और निर्दलीय इधर-उधर नहीं होते तब तक गहलोत सरकार को खतरा नहीं होगा। हांलाकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा, क्योंकि सभी छह विधायक गहलोत समर्थक हैं।

छह में से दो विधायकों के सुर अलग, अवाना बोले- मेंबरशिप जाने का डर सबको है लेकिन मैं सीएम के साथ

बसपा से कांग्रेस में आए छह में से दो विधायकों के सुर दिल्ली जाने वाले चार विधायकों से अलग हैं। छहों विधायिक एकमत नहीं हैं। जोगिंद्र सिंह आवाना ने भास्कर से कहा- मेंबरशिप जाने का डर सबको है लेकिन इसके लिए प्रभारी पैरवी की जा रही है। किसने क्या कहा इस पर नहीं जाना चाहता, मुझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूरा विश्वास है। कुछ साथी दिल्ली गए हैं, मेरे क्षेत्र में कल कार्यक्रम है इसलिए मैं क्षेत्र में रहूंगा।

Wednesday, September 29, 2021

जगद्गुरू परमहंसाचार्य का एलान: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर ईसाई व मुसलमानों की नागरिकता रद्द करे सरकार, नहीं तो जल समाधि लूंगा।





                                                                           खास बातें                                 

अयोध्या के जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि सरकार दो अक्तूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर ईसाई व मुसलमानों की नागरिकता रद्द करे नहीं तो मैं दो अक्तूबर के दिन सरयू नदी में जल समाधि ले लूंगा। इसके लिए वह कफन पूजन भी कर चुके हैं।।             

उन्होंने कहा कि देश के अखंडता के लिए व संविधान की रक्षा के लिए यह निर्णय किया जाना चाहिए नहीं तो न तो संविधान, अदालतें, लोकतंत्र और मानवता कुछ भी नहीं बचेगा।।               

 परमहंसाचार्य ने बताया कि यदि भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं घोषित किया गया तो वे दो अक्तूबर को दोपहर 12 बजे इसी पूजित कफन को लेकर सरयू में जलसमाधि ले लेंगें। उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पहले ही जलसमाधि लेने की घोषणा की है।।               

 परमहंसाचार्य हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर पिछले एक वर्ष से प्रयासरत हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार आंदोलन किया। इसके लिए वो पिछले साल 16 दिन का आमरण अनशन भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि जब आजादी के बाद मुसलमानों को पाकिस्तान दे दिया गया तो अब वे वहीं जाकर रहें।।                 

 बताया कि उनके हिंदू राष्ट्र की मांग के समर्थन में कई हिंदूवादी संगठन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी न हुई तो वे जलसमाधि लेंगें। बताया कि दो अक्तूबर को सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग उनके समर्थन में अयोध्या पहुंचेंगें।।

Monday, September 27, 2021

REET 2021 : राजस्थान शिक्षा मंत्री डोटासरा की घोषणा, यहां फिर से होगा रीट का पेपर, जल्द जारी होगी नई परीक्षा तिथि।



REET 2021 : राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार-मांडल नीमराना परीक्षा केन्द्र में रीट परीक्षार्थियों की पहली शिफ्ट की परीक्षा फिर से होगी। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को यहां रीट के प्रश्न पत्र कुछ देरी से पहुंचे थे। तो कुछ परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। हालांकि उन्हें एक्स्ट्रा टाइम देने की बात कही गई थी लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने पेपर का बहिष्कार किया। दूसरी शिफ्ट की रीट परीक्षा के पेपर का संचालन सफलतापूर्वक करा लिया गया था। इस परीक्षा केंद्र के करीब 600 बच्चों की रीट की परीक्षा का पहली पारी के पेपर अब दोबारा कराया जाएगा। नोडल एजेंसी से बात करके जल्द ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी।

अलवर में रीट परीक्षा केंद्र पर हंगामे के मामले पर डोटासरा ने कहा, 'मैंने चेयरमैन और सेक्रेटरी से बात की है, उनका कहना है कि जो सेंटर पूरा का पूरा रह गया था, उसका पेपर हम जल्दी से जल्दी बनाकर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। दोबारा परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगर कोई विभाग के ऊपर बात आती है तो उसकी जांच कमिटी हम बनाएंगे।'

आपको बता दें कमला देवी महाविद्यालय के रीट परीक्षा सेंटर में प्रथम पारी के प्रश्न पत्र देरी से पहुंचे। जब देरी से परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिला तो हंगामा शुरू हो गया। परीक्षार्थी ओएमआर सीट और पेपर लेकर सेंटर के बाहर निकल आए और जमकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन पर पेपर लीक करने और फर्जी परिक्षार्थियों को बैठाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। ओएमआर सीट और पेपर के अलग अलग नम्बर होने पर अभ्यर्थियों ने पेपर आउट होने की अफवाह फैलाकर जमकर बवाल किया। इसके बाद जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी मौके पर पहुंच गए।

परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे को लेकर अलवर के कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण परीक्षा में 15 मिनट की देरी हुई। कुछ बच्चों ने पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई। उन्होंने परीक्षा का बहिष्कार किया। 

अलवर के कलेक्टर ने कहा कि वे दूसरे बच्चों को भी उकसा कर बाहर लेकर आए। पहला पेपर फिर से लिया जाएगा। जिन बच्चों ने पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। कोई नकल नहीं हुई है। ये लोग माहौल ख़राब कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट रविवार को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिये कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिये राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।  इस परीक्षा के लिये 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

Friday, September 24, 2021

Delhi Court Shootout: कौन था गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी जिसकी रोहिणी कोर्ट में हुई हत्‍या, जानिए उसकी पूरी 'क्राइम कुंडली'




देश की राजधानी दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट (Delhi Court Shootout) हुआ है। पेशी पर आए गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitendra Gogi) को उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। गोगी की मौके पर ही मौत हो गई। वकील की ड्रेस में आए दोनों हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र गोगी पर टिल्‍लू गैंग (Tillu Gang) के हमवारों ने हमला किया है। पुलिस और हमलावरों के बीच करीब 40 राउंड फायरिंग हुई है।

गोगी को इसी साल मार्च महीने में उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गोगी पर 20 लाख रुपए का इनाम था। हरियाणा पुलिस ने यह ईनाम हरियाणवी सिंगर हर्षिता दाहिया मर्डर केस में रखा था। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन था गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी। 

तिहाड़ जेल में रहकर चलता था रंगदारी का धंधा

जितेंद्र गोगी मात्र 30 साल की उम्र में ही गुनाहों की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका था। मोस्‍ट वॉन्‍टेड की लिस्‍ट में टॉप पर रह चुके गैंगस्‍टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी उस वक्‍त सुर्खियों में आया था जब वो तिहाड़ जेल में रहते हुए दुबई के एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगा था। बताया जा रहा है कि वह तिहाड़ जेल में रहते हुए ही फिरौती के लिए अगवा करने और सुपारी लेकर मर्डर करने का काला कारोबार चलाता था।

गैंग से साथ मिलकर जितेंद्र गोगी ने एक नेता को मारी थी 26 गोलियां

दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था। बताया जाता है कि जितेंद्र गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थीं। 

हरियाणा की सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या

गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी ने हरियाणा की जानी-मानी सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या की थी। उसने दो साल पहले 2017 में 22 साल की सिंगर पर गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। गोगी को इसी साल मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था।

कभी गोगी और टिल्‍लू हुआ करते थे दोस्‍त

सुनील उर्फ टिल्लू और गोगी गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी है। दोनों गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुका है। बताया जाता है कि ताजपुरिया गांव का टिल्लू और अलीपुर गांव का गोगी कभी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब दोनों के अलग अलग गैंग है।

वकील के ड्रेस में आए थे हमलावर, गैंगस्टर गोगी पर बरसाई गोलियां, खुद भी मारे गए।




देश की राजधानी दिल्ली उस वक्त दहल गई जब रोहिणी कोर्ट में फिल्मी स्टाइल में गैंगवॉर शुरू हो गया. शुक्रवार की दोपहर को रोहिणी कोर्ट परिसर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजने लगी. दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेंड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की बदमाशों ने कोर्ट परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी.

इसके बाद कोर्ट में सुरक्षा में मौजूद जवान और हमलावरों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें अब तक कुल तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. इसमें जितेंद्र उर्फ गोगी को मारने आए दोनों हमलावर भी शामिल हैं जो दिल्ली पुलिस के हाथों मारे गए.

रोहिणी के डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि हमलावर वकील का ड्रेस पहनकर कोर्ट परिसर में आए थे. उन्होंने गोगी पर कई गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और दो बदमाश मारे गए.

बता दें कोर्ट परिसर में अचानक गोलियां चलने से भगदड़ जैसी स्थिति मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान एक महिला वकील भी घायल हो गई. रोहिणी कोर्ट परिसर में गोलीबारी के बाद परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं.

गैंगेस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी जिसे बदमाशों ने कोर्ट रूम में गोली मार दी वो तिहाड़ जेल में बंद था. 2020 में गोगी की गिरफ्तारी के बाद  भारी मात्रा में गोलियां और असलहे बरामद हुए थे. गोगी पर दिल्ली में चार लाख और हरियाणा में 2 लाख का इनाम घोषित था.

चर्चित हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता मर्डर केस में भी जितेंद्र उर्फ गोगी की संलिप्तता सामने आई थी.  इसके पास से 6 ऑटोमेटिक विदेशी पिस्टल, 70 से अधिक जिंदा कारतूस, पश्चिम विहार से लूटी गई एक कार बरामद की गई थी.

इतना ही नहीं नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान को गोगी गैंग के लोगों ने ही 26 गोलियां मारी थीं. 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में टिल्लू गैंग से गोगी का गैंगवार हुआ था, जिसमें 3 लोगों की हत्या हुई थी और 5 लोग घायल हुए थे. 

REET परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



सीकर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने REET परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि आरोपियों के पास से कई परीक्षा के अभ्यर्थियों के दस्तावेज भी मिले हैं । तीनों आरोपी पेपर आउट करवा कर नकल करवाने की फिराक में थे । सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्य सरगना की भी तलाश की जा रही है ।

आरोपियों में एक डिफेंस एकेडमी संचालक हेमंत कुमार है इसके अलावा एक ई मित्र संचालक सुरेश कुमार और एक अशोक कुमार है ।


रानोली के रहने वाले हैं दो आरोपी


रीट एग्जाम में नकल करवाने की फिराक में थे तीनों आरोपी। तीनों आरोपियों के पास रीट परीक्षा के विद्यार्थियों के प्रवेश लेटर, दस्तावेज, कागजात मिले हैं। सीकर पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों के पास खाली चेक भी मिले हैं । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नकल करवाने के नाम पर विद्यार्थियों से 15 लाख रुपए तक की राशि वसूल करते हैं। आरोपी रानोली के रहने वाले हैं जिसमें एक ई मित्र संचालक है वहीं एक सोसायटी संचालक बताया जा रहा है।

Thursday, September 23, 2021

दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं नीता अंबानी ।




नीता अंबानी दुनिया का सबसे महंगा पानी पीती हैं. एक लीटर बोतल की कीमत और इसकी खासियत जानकर आप दंग रह जाएंगे. खुद को स्वस्थ रखने के लिए वह प्रतिदिन दिन लाखों रूपए चर्च करती हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीता अंबानी जो पानी पीते हैं वो सबसे महंगी हैं. दरअसल 750ml बोतल कीमत 40 लाख रूपए के करीब हैं. दरअसल इसकी महंगी कीमत के कारण दुनिया में कुछ चुनिन्दा लोग ही ये पानी पीते हैं. नीता जिस कंपनी का पानी पीती हैं उसका नाम ‘एक्वा क्रिस्टालो ट्रिबोटो’ हैं. इस विदेशी पानी की एक बोतल की कीमत 60 हजार डॉलर हैं।



इतना महंगा होने के कारण लोगों के मन में ये प्रश्न भी आ रहा होगा कि आखिर इस पानी में ऐसा क्या हैं जो ये इतना महंगा हैं. दरअसल ये बोतल शुद्ध सोने से बनी होती हैं इसके आलावा इसकी बोतलें अन्य रत्नों में भी पाई जाती हैं. बताया ये जाता हैं कि इस पानी में 5 ग्राम सोने का अर्क भी मिलाया जाता हैं जोकि हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता हैं. यही कारण हैं कि ये पानी इतना महंगा हैं.



महंगे पानी के आलावा नीता अंबानी 3 लाख रुपये की चाय से अपने दिन की शुरुआत करती हैं, बताया ये जाता हैं कि नीता जिस कप में चाय पीती है उस कप में सोने का बॉर्डर है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है.

Monday, September 20, 2021

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर आ सकता है उछाल, जानिए अब कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता।







7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों  (Central Government Employees)  के लिए अच्छी खबर आ रही है। केंद्रीय कर्मचारियों की एकबार फिर सैलरी बढ़ सकता है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार (Central Government) महंगाई भत्‍ता (DA), महंगाई राहत (DR) और किराया भत्‍ता (HRA) में बढ़ोतरी के बाद अब दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को फिर तोहफा दे सकती है। यानी दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों की रूपये से झोली भरने वाली है। 

दिवाली से पहले जहां केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं 18 महीने के बकाये एरियर पर भी सरकार से कुछ बात बन सकती है। आपको बता दें कि केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी (DA) को मई 2020 में रोक दिया था। 


केंद्र ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था. अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता फिर 3 फीसदी बढ़ेगा। इससे ये बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। 


वहीं डीए में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद से ही केंद्रीय कर्मचारी लगातार डीए एरियर की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस सिलसिले में नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच 26-27 जून में एक अहम बैठक भी हो चुकी है। हालांकि इस पर अबतक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया।

जानकारों के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-14 (पे-स्केल) के कर्मचारी को डीए के 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक मिलेंगे। 

31 फीसदी महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपए

नया महंगाई भत्ता (31 फीसदी)- 17,639 रुपए प्रति माह

अबतक महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 9,673 रुपए प्रति माह

कितना मंहगाई भत्ता बढ़ा- 7966 रुपए प्रति माह

सालाना सैलरी में बढ़ोतरी- 7966×12 = 95,592 रुपए

पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने (DA) बढ़ाने के बाद केंद्रीय कमर्चारियों को मिलने वाले हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को भी बढ़ा दिया है। सरकार ने HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी तक कर दिया है। महंगाई भत्ता के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। एचआरए में अलग-अलग कैटिगरी के लिए 1-3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 

वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को उनके शहर के हिसाब से 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद हाउस रेंट अलाउंट मिलेगा। फिलहाल तीनों क्लास के लिए 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी है। तीनों कैटेगरी के लिए न्यूनतम हाउस रेंट अलाउंस 5400, 3600 और 1800 रुपए होगा। कुल मिलाकर आपको बता दें कि न्यूनतम DA बढ़ोतरी 5040 रुपये होगी और न्यूनतम HRA बढ़ोतरी हर महीने 1800 रुपये होगी। यानी सितंबर में आने वाली सैलरी में 6840 रुपये (5040+1800) का इजाफा होगा।

Sunday, September 19, 2021

डोनेशन के पैसे में हेराफेरी से लेकर 20 करोड़ टैक्स चोरी तक, शिकन्जे में फंसे सोनू सूद उर्फ़ पशुपति






खुल रहा है 'मसीहा' का काला चिट्टा, डोनेशन के नाम पर पैसे लिए और सरकार को भी लगाया चुना

लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद कर चर्चा में आए सोनू सूद पर अब शिकंजा कसता जा रहा है उन पर बड़ी वित्तीय गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है जो करीब 250 करोड़ की है। Central board of Direct taxes (CBDT) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में सोनू सूद, उनके एनजीओ और उनकी कंपनी के अलग-अलग वित्तीय लेनदेन की गड़बड़ियों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं।

जिसमें फर्जी बिल, फर्जी कॉन्ट्रैक्ट और बहुत सारा पैसा जो क्राउड फंडिंग के जरिए लिया गया था उसका दुरुपयोग बताया गया है। साथ ही कई दूसरी वित्तीय अनियमितताएं भी पाई गई हैं। प्रेस रिलीज़ में यह भी लिखा गया है कि फिलहाल इन्वेस्टिगेशन चल रही है और जांच के दौरान ही 1.8 करोड़ रुपए भी जब्त किए गए हैं। हैरानी की बात यह भी है कि उन्होंने बड़ी मात्रा में पैसा जमा किया लेकिन मदद की राशि 2 करोड़ रुपए से भी कम है।

सारी अनियमितताओं को अगर एक साथ देखा जाए तो यह राशि लगभग ढाई सौ करोड रुपए की है जिसमें चैरिटी में मिला फंड और बोगस कांट्रेक भी शामिल है। पहले केवल उनके घर होटल समेत छह ठिकानों पर छापेमारी की गई थी लेकिन अब दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर समेत 28 जगहों पर छापेमारी कर छानबीन की जा रही है। कथित तौर पर शुरुआती जांच में सोनू सूद की ओर से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट का उल्लंघन भी पाया गया है। इसमें बड़ी मात्रा में जो पैसा बाहर से मिला था उसे दूसरे कामों में इस्तेमाल किया गया है।

बड़ी मात्रा में कर चोरी

आरोप है कि सोनू सूद ने बड़ी मात्रा में टैक्स की चोरी भी की है। सूत्रों के मुताबिक यह चोरी सोनू सूद के निजी खाते से हुई है। उनके एनजीओ सूद चैरिटी फाउंडेशन के खातों की भी जांच की जा रही है। कहीं सारी फर्जी रिसिप्ट्स, बोगस बिल और फर्जी लोन के कागज भी आयकर विभाग की टीम को मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक ही राशि को चैन बनाकर कईं खातों से ट्रांसफर कराया गया जिसने आखिर बेनिफिशियरी सोनू सुद ही है़। दावा किया गया है कि उन्होंने झूठे खर्चे दिखा कर भी पैसे का गबन किया है।


बड़ी राशि बड़े आरोप

सोनू पर जितने भी आरोप लगे हैं उनके गबन की राशि करोड़ों में है और आरोपों की ये फहरिस्त और लंबी हो सकती है। आयकर विभाग का दावा है कि उन्होंने फंडिंग के जरिए 20 करोड़ जमा किए। फर्जी कांटेक्ट के जरिए 65 करोड़ रुपए गबन किए गए और 175 करोड़ रुपए के सर्कुलर और संदेहास्पद ट्रांजेक्शन्स दिखाए गए हैं। उन्हें दान के रुप में 19 करोड़ रुपए मिले थे जिसमें से उन्होंने अब तक केवल 1.9 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं। हालांकि मिला उसके बाद से अब तक लगातार लोगों की मदद करते दिख रहे हैं।

लोग यकीन नहीं कर रहे

अपने दानदाता हीरो सोनू सूद के ऊपर लगे इन आरोपों के बाद उनके समर्थक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर #wesupportsonusood कैंपेन भी चलाया जा रहा है। कई सारे लोग इसे सोनू सूद के खिलाफ बदले की कार्रवाई भी कह रहे हैं। लेकिन अगर उन्होंने टैक्स की चोरी की है तो जल्द ही पूरा सच सामने आ जाएगा क्योंकि आयकर विभाग की टीम अभी उनके अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही है।

देखें किस तरह से डोनेशन एक नाम पर पैसे लिए गए लोगों से

Friday, September 17, 2021

पुराना संदिग्ध आर्थिक अपराधी है सोनू सूद, 2012 में भी पड़ चुका है इनकम टैक्स का छापा।





बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के कई ठिकानों पर कल आयकर विभाग ने छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद कुछ लोगों का कहना है कि सोनू सूद को सरकार द्वारा जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा कहनें वालों में बहुत से कांग्रेसी भी शामिल हैं, लेकिन कांग्रेस वाले शायद भूल गए हैं कि सोनू सूद पर आईटी विभाग की कार्यवाही पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले 2012 में भी सोनू सूद के ठिकानों पर छापा पड़ा था, तब देश में कांग्रेस की सरकार थी. यानि इससे स्पष्ट होता है कि सोनू सूद पुराने संदिग्ध आर्थिक अपराधी हैं, तभी इनकम टैक्स बार-बार छापेमारी कर रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आयकर विभाग ने कल सोनू सूद के मुंबई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की, एनडीटीवी के मुताबिक़, आयकर विभाग के सूत्रों ने दावा किया, “सोनू सूद की कंपनी और लखनऊ की एक रियल एस्टेट फर्म के बीच हालिया सौदा जांच के दायरे में है। इस सौदे पर टैक्स चोरी के आरोपों पर सर्वेक्षण अभियान शुरू किया गया है।”यह पहली बार नहीं है जब सोनू सूद पर छापा मारा गया है। वह उन बॉलीवुड हस्तियों में शामिल थे, जिन पर 2012 में टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा गया था। बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद ने बहुत से लोगों की मदद भी की थी…लेकिन इसमें भी इनका फ्रॉड सामने आया था.

इसी साल मई महीनें में सोनू सूद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने ओड़िशा के ब्रह्मपुर में एक पेशेंट को बेड अरेंज कराया गया है, सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद जिले के डीएम ने कहा, वह जिस पेशेंट को बेड दिलाने की बात कह रहे हैं वह होम आइसोलेशन में है और स्थिर है. कोई बेड इशू नहीं हुई है. ऐसे और भी कई मामलें सामनें आये थे. सोनू सूद से मदद मांगनें वाले ज्यादातर ट्विटर अकाउंट भी डिलीट हो चुके हैं।

Monday, September 13, 2021

2.30 बजे Whatsapp पर लीक हो गया था NEET 2021 का पेपर, 35 लाख रुपये में हुई थी डील


जयपुर: देशभर में रविवार को नीट (NEET) की परीक्षा का आयोजन किया गया था. राजस्थान के प्रमुख शहरों के साथ-साथ जयपुर में भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. जयपुर जिले के भांकरोटा स्थित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी भी रविवार को आयोजित नीट परीक्षा का परीक्षा केन्द्र था. इस परीक्षा का आयोजन समय  दोपहर 2: 00 बजे से 5: 00 बजे के बीच किया गया था. परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले जयपुर पुलिस के डी.एस.टी शाखा के हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रामसिंह और सहायक पुलिस आयुक्त वैशालीनगर रायसिंह को यह सूचना दी कि राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में आयोजित नीट परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के पीक्षक व वहां के अधिकारी संबंधित प्रश्नपत्र को परीक्षा केन्द्र के परिसर के बाहर भेजकर प्रश्नपत्र को हल करवाकर परीक्षार्थियों को नकल करवाई जाएगी. इसकी एवज में परीक्षार्थियों से भारी राशि 35-35 लाख रुपये ली जाएगी. 

DCP वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि परीक्षा शुरु होने में समय बहुत कम था परन्तु इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए आनन-फानन में जयपुर पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए एक ऑपरेशन प्लान बनाया गया. इसके बाद विशेष टीमें अलग-अलग जगह गठित करके रवाना की गई. रायसिंह एसीपी वैशालीनगर- रायसिंह को परीक्षा केन्द्र के अन्दर कार्य करने वाले वीक्षकगणों (इनविजीलेटर) और परीक्षा आयोजित करने से संबंधित अधिकारियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने का दायित्व सौंपा गया. मुकेश चौधरी थानाधिकारी भांकरोटा- मुकेश चौधरी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर बाहर की गतिविधियों पर रायसिंह के निर्देशन में निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने का दायित्व सौंपा गया. वहीं, पन्नालाल जांगिड़ थानाधिकारी चित्रकूट- पन्नालाल जांगिड को चित्रकूट स्थित स्वास्तिक अपार्टमेंट में प्रश्नपत्र हल करने वाली टीम पर निगरानी एवं कार्रवाई करने का दायित्व सौंपा गया और नरेंद्र कुमार खीचड़ प्रभारी डी.एस.टी. पश्चिम को कावेरी पथ मानसरोवर में बीच के दलालों की गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं कार्रवाई करने का दायित्व सौंपा गया. 

RIET कॉलेज के परीक्षा केन्द्र के कमरा नं0 35 में संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर वीक्षक रामसिंह से पूछताछ की गई तो बताया कि नवरतन स्वामी निवासी गांव लसाडिया, श्रीमाधोपुर जिला सीकर मेरा परिचित है तथा बानसूर में राईफल डिफेंस एकेडमी के नाम से कोचिंग इन्स्टीट्यूट चलाता है. नवरतन स्वामी किसी अनिल यादव निवासी निवारू रोड़ का दोस्त है. अनिल यादव की निवारू रोड पर ई-मित्र की दुकान हैं. मास्टर माइंड नवरत्न स्वामी के मित्र अनिल यादव की ई मित्र की दुकान के पास उसके परिचित सुनील कुमार यादव का मकान है, जिसकी भतीजी धनेश्वरी यादव का नीट परीक्षा केन्द्र राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी भाकरोटा में आया है, जिसे 35 लाख रुपये लेकर इस परीक्षा में सफल करवाने का सौदा इनविजीलेटर रामसिंह और नवरत्न स्वामी के बीच हुआ था. 

इनविजीलेटर रामसिंह ने अपने मोबाइल से कैंडीडेट धनेश्वरी यादव के प्रश्नपत्र का मोबाइल से फोटो खींचकर अपने मित्र पंकज यादव को हल करने के लिए भेजा जो चित्रकूट में स्वास्तिक अपार्टमेंट में मौजूद था लेकिन वाट्सऐप पर भेजी गई. पेपर की फोटो क्लियर नहीं थी. इसके बाद इनविजीलेटर रामसिंह ने RIET कॉलेज के प्रशासक मुकेश सामोता के मोबाइल से दोबारा इस पेपर को भेजा, जिसके बाद पंकज यादव और संदीप नाम के व्यक्ति ने इस पेपर को सीकर भेजकर हल करवाया और उसे पूरी आंसर की के साथ करीब साढ़े चार बजे वापस भेज दिया. एग्जाम सेंटर के वीक्षक रामसिंह और प्रशासक मुकेश समोता ने इस आंसर की हार्ड कॉपी कैंडीडेट धनेश्वरी यादव को उपलब्ध करवाई. इसके बदले में 10 लाख रुपये लेकर कैंडीडेट धनेश्वरी के चाचा सुनील एग्जाम सेंटर के बाहर ही 10 लाख रुपये लेकर खड़ा था. 

पूरे मामले के किरदारों में पंकज यादव और संदीप के रूम पार्टनर है. RIET कॉलेज से गिरफ्तार वीक्षक रामसिंह और प्रशासक मुकेश समोता ने परीक्षा केंद्र से पेपर की फोटो वाट्सऐप के जरिए एम -2  सीरीज का पेपर पंकज और संदीप को भेजा. इसके बाद इन दोनों ने सीकर में सुनील कुमार रणवा और दिनेश बेनीवाल को यह पेपर सोल्व करने के लिए भेजा, जिसके बाद इन दोनों ने पेपर सोल्व करके आंसर की भेजी थी. 35 लाख के सौदे में इन सभी का हिस्सा था. वहीं, NEET का पेपर पहले जयपुर के आउट हुआ और फिर सीकर तक पहुंचा.

मामले में गिरफ्तार आठ आरोपियों में से कैंडीडेट धनेश्वरी यादव को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और अन्य सात को 20 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस खुलासे के बाद अब इस परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. गिरफ्तार कैंडीडेट धनेश्वरी बेहद इंटेलीजेंट छात्रा रही है, उसके दसवीं और बारहवीं में 80 फीसदी से ज्यादा मार्क्स है, उसके पिता सेना को सामान उपलब्ध करवाने का काम करते है. 

*गिरफ्तार आरोपियों की सूची:-*

1. मुकेश कुमार ,निवासी जयरानपुरा थाना श्रीमाधोपुर सीकर हाल बी-50 जमनापुरी मुरलीपुरा हाल कर्मचारी प्रशासक आरआईईटी भांकरोटा जयपुर, शिक्षा बी.ए. 

2. रामसिंह ,निवासी कुडियों की ढाणी, कैरपुरा थाना खण्डेला सीकर हाल किरायेदार स्वास्तिक अपार्टमेंट चित्रकूट जयपुर शिक्षा- बीएससी मैथ्स. 

3.धनेश्वरी यादव ,निवारू रोड थाना करधनी ,शिक्षा 10वीं सेंट टेरेसा स्कूल झोटवाडा व 12वीं स्प्रंगडेज निवारू रोड झोटवाडा.  

4.सुनील कुमार यादव ,निवारू रोड,शिक्षा 12वीं. 

5. नवरतन स्वामी ,श्रीमाधोपुर सीकर शिक्षा 12वीं (मास्टरमाइंड -कोचिंग संचालक )

6. अनिल कुमार यादव ,निवासी बढ़ नगर कोटपुतली, जयपुर शिक्षा पोलीटेक्नीक में डिप्लोमा. 

7. संदीप, उम्र 23 निवासी जयरामपुरा थाना श्रीमाधोपुर सीकर, शिक्षा 12वीं आईटीआई. 

8. पंकज यादव, उम्र- 26, निवासी महरोली थाना रींगस सीकर शिक्षा- बीएससी बायो.

तनीशा सिंगड़ोदिया सीए बनी।




नवलगढ़ (धमासा न्यूज)। मोटर पार्ट्स व्यवसायी पवन सिंगड़ोदिया की बेटी तनीशा सिंगड़ोदिया सीए बन गई। तनीशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता मीना सिंगड़ोदिया को दिया है। तनीशा सीए बनकर देश की इकोनॉमी में योगदान देना चाहती है। उसने आर्टिकलशिप मुंबई में एस.के. पाटोदिया एण्ड कम्पनी से की है। उसने बताया कि सीए में सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता से नियमित पढ़ाई जरूरी है। तनीशा की छोटी बहन अनीशा आईआईटी इंजीनियर है।

Thursday, September 9, 2021

गुड़ा में आज 11लाख रुपए के पटाखों की होगी बौछार



                             शिवम गुढा
उदयपुरवाटी कस्बे के सात बत्ती पर स्थित असवाल धर्मशाला में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के पुत्र शिवम गुढ़ा अपने जन्म दिवस के 1 दिन पूर्व उदयपुरवाटी पहुंचे और सभी युवाओं को आमंत्रित करते हुए गुड़ा फार्म हाउस पर कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है । 

इस दौरान असवाल धर्मशाला में पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा के पुत्र शिवम गुढ़ा को पार्षदों की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम से पूर्व शाकंभरी रोड पर गौशाला के पास स्थित स्टेडियम में युवाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने शिवम गुढ़ा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जन्मदिन के एक दिन पूर्व देर शाम को उदयपुरवाटी कस्बे में सड़क किनारे बड़े-बड़े होल्डिंग बैनर लगाए गए। 9 सितंबर की देर शाम को जन्म दिवस के अवसर पर 11 लाख रुपये के पटाखें छोडे़ जायेंगे।इस दौरान शिवम गुढ़ा ने कहा राजनेता नहीं मैं एक कार्यकर्ता हूं मेरा दायित्व है आपकी समस्या को राजनेता तक पहुंचाया जाए और समस्या का निराकरण किया जाए। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण सैनी, प्रवीण सैनी, बाबूलाल सैनी, माहिर खान, पार्षद प्रतिनिधि बलराम सैनी, रमेश सैनी व मुकेश सैनी सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Featured Post

जयसिंह मांठ के आतिथ्य में गुढा गौड़जी के टैगोर शिक्षण संस्थान में युवा दिवस सम्पन्न।

झुंझुनू, गुढा गौड़जी। राष्ट्रीय युवा दिवस पर पर टैगोर शिक्षणी संस्थान गुढ़ा गौड़जी में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जयंसिंह मांठ के मुख्य...

Popular Posts