Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई कोर्ट LDC भर्ती परीक्षा : नकल करने के सबूत मिलने के बाद 7 आरोपी गायब, SOG ने शुरू की तलाश




हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले में नकल के सबूत मिलने के बाद सात कोर्ट कर्मचारी भूमिगत हो गए हैं।



जयपुर, धमासा न्यूज़

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले में प्रदेश की विभिन्न कोर्टों में पदस्थ 7 कर्मचारियों के खिलाफ SOG को नकल करने के सबूत मिले हैं। इसके बाद ये सभी कर्मचारी ड्यूटी पर जाने के बजाय भूमिगत हो गए हैँ। एसओजी नकल करने के बाद परीक्षा में पास होकर नौकरी में भर्ती हुए पहले 9 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं, लगभग 15 संदिग्ध कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। एसओजी को आशंका है कि ये 15 कर्मचारी भी नकल करके नौकरी में भर्ती हुए हैं।

नकल करवाने वाले गिरोह के सरगना पोरव कालेर ने स्पेन से कैमरा मंगवाया और दिल्ली से ब्लूटूथ खरीदे थे। SOG के अनुसंधान अधिकारी ASP प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने भूमिगत हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दीरामलाल


   इन कर्मचारियों की तलाश जारी

-चूरू के राजगढ़ स्थित जनऊ खारी निवासी रमेश कुमार
-चूरू के रूखासर निवासी दिनेश कुमार
-चूरू के रूखासर निवासी राजेश कुमार रेवाड़
-हनुमानगढ़ स्थित रावतसर निवासी सुनील
-नागौर के मूंडवा स्थित निबरी चंदावतान निवासी रामप्रकाश
-बीकानेर के मलकीसर छोटा स्थित जाटों का बास निवासी विकेश कुमार मान
-नागौर के खजवाना निवासी ओमप्रकाश जाखड़


 इनको किया जा चुका है गिरफ्तार


-गिरोह के सरगना पोरव कालेर के अलावा प्रदेश की विभिन्न कोर्टों में पदस्थ निनलिखित कर्मचारियों को गिरतार किया जा चुका है।
-पाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट बाली में कनिष्ठ सहायक द्रोपदी सिहाग
-चूरू में एसीजेएम कोर्ट सरदारशहर में पदस्थ सुनीता
-चूरू में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजानगढ़ उमेश तंवर
-भीलवाड़ा में महिला उत्पीड़न कोर्ट में पदस्थ सुमन भुखर
-ब्यावर कोर्ट में पदस्थ बीरबल जाखड़
-उदयपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण में पदस्थ सुरेश
-उदयपुर में न्यायालय सीजेएम में पदस्थ राकेश कस्वा
-नीमकाथाना कोर्ट में पदस्थ विभीषण
-भीलवाड़ा में एसीजेएम कोर्ट गुलाबपुरा में पदस्थ रामलाल



Post a Comment

0 Comments