SI भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की टीम ने कार्यवाही करते हुए फतेहगढ़ SDM हनुमान राम को गिरफ्तार है।
जैसलमेर, SOG की टीम ने बुधवार को जैसलमेर पहुंचकर जिले के फतेहगढ़ एसडीएम को गिरफ्तार किया है। ATS (एडीजी) वीके सिंह ने बताया कि SI भर्ती पेपर लीक मामले में SOG की टीम ने कार्यवाही करते हुए जिले के फतेहगढ़ एसडीएम हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि तीन दिन पहले पुलिस की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन तर्पण चलाकर SI भर्ती परीक्षा घोटाले के सूत्रधार पति-पत्नी को एक ही समय पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था। पति नरपतराम और पत्नी इंद्रा को पुलिस की साइक्लोनर टीम ने SOG को सौंपा था। SOG अब इस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर जोधपुर पुलिस रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर SI एग्जाम में पास हुई हरखू जाट तक SOG पहुंची थी, हरखू ने पकड़े जाने के बाद नरपतराम का नाम लिया था। जब पति-पत्नी को हरखू के SOG द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिली तो दोनों फरार हो गए। उसके बाद पुलिस की साइक्लोनर टीम ने SI भर्ती परीक्षा घोटाले के सूत्रधार आरोपी जालोर के बागोड़ा के बड़ानिया निवासी 29 वर्षीय नरपतराम पुत्र शंकरराम विश्नोई को गोवा और उसकी पत्नी 27 वर्षीय इंद्रा को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद इन्हें पूछताछ के लिए SOG को सौंपा गया। सूत्रों ने बताया कि दोनों पति पत्नी ने पूछताछ में एसडीएम हनुमान राम का नाम लिया था जिसके बाद SOG की टीम बुधवार को जैसलमेर पहुंचकर जिले के फतेहगढ़ SDM हनुमान राम को पकड़कर जयपुर ले गई है, जहां उनसे SI भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाएगी। अब एसओजी की पूछताछ के बाद ही इस प्रकरण में SDM हनुमान राम की भूमिका साफ़ हो पायेगी।
RAS परीक्षा उत्तीर्ण कर 22 वीं रैंक प्राप्त की
बाड़मेर जिले के बिसारणियां निवासी हनुमान राम विरड़ा को RAS परीक्षा सितम्बर 2021 में 22 वीं रैंक मिली थी। हनुमानराम 2016 से लगातार RAS की तैयारी कर रहे थे और दूसरे प्रयास में RAS में 22 रैंक मिली थी। RAS हनुमान राम बाड़मेर के एक छोटे से गांव बिसारणिया के रहने वाले हैं इनके परिवार में पिता कौशला राम, माता पेम्पो देवी और दो भाई और छह बहने हैं, पिता और भाई गांव में खेती करते हैं। हनुमान राम ने 2016 में भाटिया आश्रम सूरतगढ़ से RAS की तैयारी की थी, 2016 में RAS की परीक्षा दी थी लेकिन तब सेलेक्शन नहीं हुआ था, 2018 में बाड़मेर में सांख्यिकी विभाग संगणक के पद पर चयन हुआ था। सरकारी नौकरी करते हुए RAS की तैयारी को छोड़ा नहीं और फिर RAS में हो सेलेक्शन गया। हनुमान राम की पहली पोस्टिंग 13 फ़रवरी 2023 जालोर जिले के चितलवाना में बतौर SDM के पद पर हुई थी इसके बाद सांचोर के बागोड़ा और बाड़मेर के शिव में SDM के पद भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में हनुमान राम ने गत 11 फ़रवरी 2025 को जैसलमेर के फतेहगढ़ में SDM के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया था।
0 Comments