सूचना के अनुसार विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे थे।
Dhamasa News - जयपुर, लो फ्लोर बस में रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट करने वाले कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है। बस में बुजुर्ग रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया था। जानकारी में आया है कि बस में किराए को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद जेसीटीएसएल ने संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले परिचालक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
10 रुपये के लिए हुई मारपीट
जयपुर में लो-फ्लोर बस में बस कंडक्टर और एक बुजुर्ग के बीच किराए को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। कंडक्टर ने बुजुर्ग से मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। जिस बुजुर्ग के साथ बस में कंडक्टर द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया वह रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना हैं।
बस में मारपीट का वीडियो वायरल होने पर राजस्थान पुलिस ने संज्ञान लिया और कानोता थाने में मामला दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे, जिस पर रिटायर्ड IAS ने पैसे नहीं देने की बात कही और बहस होने लगी और मारपीट तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में पहले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और बस कंडक्टर के बीच पैसों को लेकर बहस हो रही है कुछ ही देर में दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
आरोपी परिचालक को किया सस्पेंड
रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट की शिकायत मिलने पर जेसीटीएसएल ने भी संज्ञान लिया। रविवार को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कार्रवाई करते हुए बस में मारपीट और वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले परिचालक घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा को निलंबित कर दिया।
0 Comments