रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज में दशहरा के अवसर पर एक कार्यक्रम में सर क्रीक को लेकर पाकिस्तान पर बुरी नीयत रखने का आरोप लगाया। राजनाथ ने कहा-जिस तरह से पाकिस्तान ने सर क्रीक से सटे इलाकों में अपने सैन्य बुनियादी ढांचे का विस्तार किया है, वह उसके इरादों को उजागर करता है।
उन्होंने चेतावनी दी कि सर क्रीक सेक्टर में पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह जवाब इतना कड़ा होगा कि यह इतिहास और भूगोल दोनों बदल सकता है. उन्होंने कहा-भारत ने बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने की कई कोशिशें की हैं, लेकिन पाकिस्तान के इरादे अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। यानी पाकिस्तान की इस हरकत का मतलब ये है कि पानी सिर के ऊपर जा चुका है।
0 Comments