Ticker

6/recent/ticker-posts

पहली बार चढ़ने जा रहे हवाई जहाज? एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर फ्लाइट में बैठने तक की जानिए जानकारी



भारत में 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं, हर साल 15 करोड़ लोग उड़ान भरते हैं. टिकट बुकिंग, चेक-इन, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग की प्रक्रिया जानना यात्रा को आसान बनाता है.



नई दिल्ली. हवाई यात्रा अब सिर्फ एक सुविधा नहीं बल्कि तेज रफ्तार जिंदगी की जरूरत बन गई है. लेकिन अगर आप पहली बार फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं, तो एयरपोर्ट की प्रक्रियाएं थोड़ी उलझनभरी लग सकती हैं. भारत में अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं और हर साल 15 करोड़ से अधिक लोग उड़ान भरते हैं. ऐसे में हवाई जहाज में चढ़ने की प्रक्रिया को सही तरह से समझना जरूरी है ताकि आपकी यात्रा आरामदायक और तनावमुक्त रहे.


पहली बार चढ़ने जा रहे जहाज 5 पॉइंट में समझ लें सीट पर बैठने तक पूरी प्रोसेस


1. टिकट बुकिंग और तैयारी


सबसे पहले अपनी फ्लाइट का टिकट ऑनलाइन बुक करें, चाहे एयरलाइन की वेबसाइट से या किसी ऐप जैसे मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) या क्लियरट्रिप (Cleartrip) से. टिकट बुक करने के बाद ईमेल या ऐप से बोर्डिंग पास डाउनलोड करें या प्रिंट निकाल लें. अपनी पहचान पत्र (जैसे आधार या पासपोर्ट) तैयार रखें.

सामान की लिमिट पर ध्यान दें. आम तौर पर 7 किलो हैंड बैग और 15 से 20 किलो चेक-इन बैग की अनुमति होती है. पैकिंग करते समय लिक्विड या धारदार वस्तुएं हैंड बैग में न रखें. उड़ान से कम से कम 2 से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पहुंचें, खासकर अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे व्यस्त एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं.


2. चेक-इन प्रक्रिया


एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए सबसे पहले आपको ID दिखानी होगी. अंदर जाकर चेक-इन काउंटर पर जाएं या सेल्फ चेक-इन कियोस्क का इस्तेमाल करें. अपनी फ्लाइट का बोर्डिंग पास प्रिंट कराएं और चेक-इन बैग वजन करवाकर टैग लगवाएं. एयरलाइन स्टाफ आपको गेट नंबर और बोर्डिंग टाइम बता देगा. इसके बाद सुरक्षा जांच (Security Check) के लिए आगे बढ़ें.


3. सुरक्षा जांच और बोर्डिंग पास वेरिफिकेशन


सुरक्षा जांच के दौरान अपने बैग, इलेक्ट्रॉनिक्स, बेल्ट और जूते ट्रे में रखें. ये वस्तुएं X-ray मशीन से गुजरेंगी. आपको मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. किसी भी प्रतिबंधित वस्तु जैसे लाइटर, ब्लेड या कैंची को जमा करना पड़ सकता है. जांच के बाद आपका बोर्डिंग पास और ID दोबारा चेक की जाएगी. फिर आप ड्यूटी-फ्री शॉप या लाउंज में समय बिता सकते हैं.


4. बोर्डिंग गेट पर पहुंचना


आपके बोर्डिंग पास पर गेट नंबर और समय लिखा होता है, जैसे गेट 12, बोर्डिंग 10:30 PM. निर्धारित समय से 20 से 30 मिनट पहले गेट पर पहुंचें. स्टाफ बोर्डिंग की घोषणा करेगा. अपनी सीट नंबर (जैसे 12A) और जोन (जैसे Zone 1, 2) के अनुसार लाइन में लगें. अगर आप अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर हैं, तो पासपोर्ट कंट्रोल की प्रक्रिया भी यहीं होगी.


5. विमान में चढ़ना और सीट पर बैठना


गेट पर स्कैनिंग के बाद आप एयरब्रिज या बस के जरिए विमान तक पहुंचेंगे. अंदर प्रवेश करते ही केबिन क्रू आपका स्वागत करेगा और सीट तक पहुंचने में मदद करेगा. अपना हैंड बैग ओवरहेड केबिन में रखें और सीट बेल्ट बांध लें. सेफ्टी इंस्ट्रक्शन सुनें और मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर डालें. उड़ान से पहले केबिन क्रू यह सुनिश्चित करेगा कि सभी यात्री तैयार हैं.

Post a Comment

0 Comments