गुढ़ागौड़जी तहसीलदार कुलदीप भाटी,नवलगढ़ के विधायक विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, ज्ञान विहार ग्रुप नवलगढ़ चेयरमैन जरासंध जाखड़, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा, गुलाब नबी, पूर्ण सिंह आज़ाद सहित राजनीति व खेल जगत के लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की, उनकी अंत्येष्टि में धमोरा, भोड़की, सिंगनोर,रघुनाथपुरा, गुढ़ा गौड़जी सहित आसपास के गाँवों के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
0 Comments