Ticker

6/recent/ticker-posts

जालोर, पत्नी के नहीं देवरानी के थे अवैध संबंध, जेठ की हत्या का सच आया सामने



प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में नया मोड़ आया सामने। प्रेम प्रसंग का मामला उजागर नहीं हो, इसके चलते छोटे भाई, उसकी पत्नी ने हत्या को अंजाम दिया था।





जालोर। पुलिस थाना बागोड़ा क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के मामले में नया मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी व उसके कथित प्रेमी पर हत्या का संदेह जताने के मामले में अनुसंधान के दौरान नया खुलासा हुआ है। अब मृतक के छोटे भाई की पत्नी के एक अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यह प्रेम प्रसंग का मामला उजागर नहीं हो, इसी के चलते मृतक के छोटे भाई, उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी ने मिलकर नरसीराम की हत्या को अंजाम दिया है।
बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम व टीम ने बागोड़ा थाने में दो जून को दर्ज हत्या के प्रकरण का पर्दाफास कर आरोपी महिला, उसके पति व प्रेमी को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस के अनुसार परिवादी दुदाराम मेघवाल निवासी बागोडा ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके भाई नरसीराम की हत्या सांवलाराम ने की है। सांवलाराम व उसके भाई नरसीराम की पत्नी के अवैध संबंध थे। सांवलाराम ने नरसीराम के सिर में चोट मारी, उसके बाद उसे फंदे पर लटका दिया। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई नरसीराम की हत्या सांवलाराम व पत्नी ने मिलकर 25 मई रात्रि में की। जबकि लोगों के पूछने पर पत्नी माफी देवी ने हत्या की बात बताई थी। मृतक का अंतिम संस्कार हो चुका था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।



विशेष टीम का गठन, दफनाए शव को निकाला 


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ज्ञानचन्द यादव ने विशेष टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। गठित टीम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्रार्थी, गवाह से अनुसंधान किया गया। जिला कलक्टर के आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट की उपस्थित में मृतक नरसीराम का दफनाया हुआ शव को फिर से बाहर निकालकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर कॉज ऑफ डेथ प्राप्त किया गया।
मृतक नरसीराम की पत्नी व संदिग्ध सांवलाराम से गहनता से अनुसंधान किया गया। प्रकरण मे चश्चमदीद गवाह माफी देवी के न्यायालय में बयान करवाए गए। पुलिस ने जब पूरे मामले की पड़ताल की तो परते उधड़ती चली गई। हत्यारों के नाम सामने आए, जिन्हें पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया।

अनुसंधान में खुला राज, प्रेमी व पति के साथ मिलकर करवाई जेठ की हत्या 


अनुसंधान से पाया गया मृतक नरसीराम के भतीजे डुंगराराम के लड़कियों के सगाई के कार्यक्रम में 23 मई 2025 को नरसीराम व दुदाराम आपस में झगड़े थे। उसके बाद घर पर भी मृतक की पत्नी माफी देवी, मृतक नरसीराम एवं दुदाराम आपस में फिर झगड़े थे। मृतक के छोटे भाई दुदाराम की पत्नी केलीदेवी के एक अन्य व्यक्ति रणजीतसिंह से अवैध संबंध थे।
नरसीराम व उसकी पत्नी माफी देवी की ओर से आरोपी दुदाराम की पत्नी केली देवी के रणजीतसिंह के साथ अवैध संबंध उजागर होने का डर आरोपियों को सताने लगा। जिस पर केलीदेवी, उसके प्रेमी रणजीतसिंह व दुदाराम ने नरसीराम को मारने की योजना बनाई। 25 मई को रात्रि के समय तीनों ने मिलकर योजनानुसार नरसीराम की हत्या कर दी। आरोपी केलीदेवी ने मृतक की पत्नी माफीदेवी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर हो हल्ला नहीं करने दिया।
आरोपी रणजीतसिंह ने मृतक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे भी हो हल्ला नहीं करने देकर दुदाराम ने कुल्हाड़ी से व रणजीतसिंह ने लाठी से मारपीट कर नरसीराम की हत्या कर दी। बाद में उसे फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। दूसरे दिन पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक की लाश का अंतिम संस्कार कर दफना दिया।


तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 


पुलिस ने नरसीराम की हत्या के मामले में उसके छोटे भाई दूदाराम, दूदाराम की पत्नी केलीदेवी और केलीदेवी के प्रेमी रणजीतसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने मिलकर नरसीराम की हत्या की थी। पुलिस और जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments