Pi Network का मेननेट ओपन होने के बाद शुक्रवार 21 मार्च को दूसरी बार ऐसा हुआ है कि Pi Coin Price एक डॉलर से नीचे चली गई, अगर आप अपने Pi Coin बेचने की सोच रहे हैं, या माइनिंग बंद कर चुके हैं, तो यह जानकारी जरूर पढ़ लें।
Pi Network KYC की थका देने वाली प्रक्रिया से बहुत से निवेशक अब Pi Coin को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। फरवरी में मेननेट लॉन्चिंग के बाद जहां Pi Coin Price 500 डॉलर पहुंचने की बातें हो रही थीं, अब यह 1 डॉलर से भी नीचे चला गया। इस तरह की स्थिति में Pi Coin के प्रति उत्साह खत्म होना और भरोसा टूटना स्वाभाविक है।
यदि अभी आप Pi coin Mining करते हैं और इसे बंद करने जा रहे हैं या फिर आपने Pi Coin खरीदे हैं और गिरती कीमत देख बेचैन होकर बेचने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुक जाएं क्योंकि ऐसा करने से आप शायद बड़े मुनाफे का एक सुनहरा मौका गंवा सकते हैं अगर आप Pi Coin Price की गिरावट से चिंतित हैं तो पहले इसके कारण जान लें इससे शायद आपका विचार पूरी तरह बदल जाए
क्यों हुई Pi Coin में गिरावट?
शुक्रवार 21 मार्च को Pi Coin में गिरावट का कारण ओवरऑल ग्लोबल इकोनॉमी का माहौल, क्रिप्टो करेंसी में में इनफ्लो में हुई कमी के अलावा पिछले एक सप्ताह में बड़ी तादाद में Pi Coin का अनलॉक होना है. Pi Coin Unlock होने की वजह से मेननेट पर अचानक बड़ी तादाद में सर्कुलेशन बढ़ने की वजह से Pi Coin Price में गिरावट आई है.
कितने Pi Coin Unlock हुए?
Crypto मार्केट को कवर करने वाले लीडिंग पब्लिकेशन Coinfomania की एक रिपोर्ट के मुताबिक 17 मार्च से 21 मार्च के दौरान 4.65 करोड़ Pi Coin Unlock हुए हैं. जिनकी कीमत करीब 5.34 करोड़ डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपये है. डिमांड एंड सप्लाई के सिंपल फॉर्मूला के हिसाब से देखें, तो समझ में आ जाता है कि Pi Coin Price में अचानक क्यों गिरावट आई है. Coinfomania की रिपोर्ट के मुताबिक 17 मार्च को 2.31 करोड़ Pi Coin अनलॉक हुए थे. वहीं, 21 मार्च को 2.34 करोड़ कॉइन अलनॉक हुए हैं.
क्या बंद कर देनी चाहिए माइनिंग?
अगर आप Pi Coin Mining कर रहे हैं और इसकी KYC प्रक्रिया से थक हार कर Mining बंद करने के बारे में सोच रहे हैं, तो रुक जाएं. क्योंकि Pi Network ने अब KYC के लिए 2FA यानी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की शुरुआत कर दी है. इससे KYC की प्रक्रिया में तेजी आएगी और यह प्रक्रिया सुरक्षित भी हो जाएगी. फिलहाल, Pi Network की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन Pi Network को करीब से फॉलो करने वाले क्रिप्टो एनालिस्ट का कहना है कि KYC प्रक्रिया में Pi Network जल्द ही तेजी लाएगा. इससे बड़ी संख्या में Mining करने वाले लोग अपने Pi Token को मेननेट पर वॉलेट में ट्रांसफर कर पाएंगे.
क्या बेच देना चाहिए Pi Coin?
अगर आपने Pi Coin को इसके ऑल टाइम लो लेवल पर खरीदा है, तो आप इसे बेच सकते हैं. लेकिन, अगर आप Pi Coin Price में आ रही गिरावट से डरकर इसे बेचना चाहते हैं, तो थोड़ा धैर्य रखें. क्योंकि, Pi Coin Price Momentum को देखते हुए तमाम Prediction Model का नतीजा यही है कि Pi Coin 2025 अंत तक 2 से 5 डॉलर के बीच में स्टेबल रह सकता है. इसके अलावा अगर इसकी Binance पर लिस्टिंग हो जाती है, इसके अलावा सप्लाई मौजूदा लेवल पर ही बनी रहती है, तो इसकी कीमत 18 से 20 डॉलर तक पहुंच सकती है.
निवेश करें या नहीं?
मूविंग ऐवरेज और ऑसिलेटस एनालिसिस के हिसाब से फिलहाल Pi Coin Strong Selling जोन में है. हालांकि, अगर आप लॉन्ग टर्म यानी 2 से 5 साल के आउटलुक के साथ इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो 1 डॉलर से नीचे Pi Coin में निवेश किया जा सकता है.
Pi Coin आज का रेट
शुक्रवार 21 मार्च को Pi Coin की औसत कीमत 0.89 डॉलर पर है. Bitgate पर Pi Coin की रुपये में कीमत फिलहाल 77.78 रुपये पर बना हुआ है. वहीं, प्राइस प्रेडिक्शन मॉडल के हिसाब से Pi Coin आज ही फिर से 1 डॉलर से ऊपर आ सकता है. पिछले 24 घंटे में Pi Coin की कीमत में 23 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है. हालांकि, इस गिरावट की रिकवरी भी 24 घंटे में होने की संभावना है.
डिसक्लेमर: Dhamasa News किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
0 Comments